Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धर्मशाला, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल रविवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच के मुकाबले से पूर्व शनिवार को भारतीय टीम ने मैदान और नेट पर जमकर पसीना बहाया। इंडियन टीम 3.30 बजे प्रैक्टिस को मैदान पर उतरी। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंडिया टीम ने शाम 7:30 बजे से 10 तक तक अभ्यास करना था। मगर मौसम बदलने के बाद ठंड की वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी दोपहर बाद ही अभ्यास को मैदान पर पंहुचे।
बता दें कि धर्मशाला में शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार धर्मशाला में बारिश के आसार नहीं है। मगर सामने नजर आने वाली धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। इससे मैच के दौरान ठंडी हवाएं चल सकती है जो कि गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
इस मैच का रोमांच इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। बीते वीरवार को चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है।
आज टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान और नेट पर उतरे। इस दौरान बड़ी संख्या में आने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए स्टेडियम में पंहुचे। इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहित अन्य तेज व स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जमकर पसीना बहाया और कल के मैच के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने नही किया अभ्यास
उधर तय कार्यक्रम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आज अभ्यास नही किया। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होटल में ही रहे। मौसम के मिजाज के चलते उनका कल सुबह या दिन में अभ्यास का कार्यक्रम रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया