Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिले में आपसी विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तरकटकोचा पंचायत अंतर्गत गुलरुवां गांव में शुक्रवार देर शाम 40 वर्षीय लक्ष्मण कायम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके ही पड़ोसी वीरसिंह कायम पर है, जिसने लोहे के रॉड से हमला कर लक्ष्मण को मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब लक्ष्मण कायम ने किसी बात को लेकर आरोपित वीरसिंह कायम की मां को गाली दी। इस बात से आक्रोशित होकर वीरसिंह ने लक्ष्मण से बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और वीरसिंह ने पास पड़े लोहे के रॉड से लक्ष्मण पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के कारण लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण कायम कई वर्षों से पंजाब में मजदूरी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। वहीं यह क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित होने के कारण घटना की सूचना देर रात गोइलकेरा पुलिस तक पहुंची,मगर पुलिस शनिवार की सुबह जांच करने पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस आरोपित वीरसिंह कायम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक