Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-शिमला में नड्डा का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला
शिमला, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को शिमला में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन रैली में हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को हजारों करोड़ रुपये की सहायता दी। लेकिन राज्य में विकास धरातल पर नजर नहीं आ रहा। नड्डा ने कांग्रेस सरकार को नाकाम, झूठी और व्यवस्था को पटरी से उतारने वाली सरकार करार दिया।
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सवाल किया कि केंद्र सरकार ने राज्य को किस बात की कमी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत के लिए 3,789 करोड़ रुपये, स्मार्ट सिटी के लिए 1000 करोड़ से अधिक, एम्स बिलासपुर, मेडिकल कॉलेज, बल्क ड्रग पार्क, फोरलेन परियोजनाएं और बद्दी को फार्मा हब बनाने जैसी कई योजनाओं के लिए केंद्र ने भरपूर मदद दी। इसके अलावा 2000 करोड़ से अधिक की विशेष सहायता और 1442 करोड़ रुपये का जायका फंड भी दिया गया।
नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार कई योजनाओं में केवल आधी राशि ही खर्च कर पाई। उन्होंने कहा कि जो सरकार धन का सही उपयोग नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। नड्डा ने कहा कि हिमाचल में बार-बार ट्रेजरी बंद हो रही है, सरकार एडहॉक व्यवस्था पर चल रही है और मुख्यमंत्री व मंत्रियों के बीच तालमेल की कमी साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र के पास एक भी ठोस परियोजना लेकर नहीं गई।
जेपी नड्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जनता को आगाह किया था कि कांग्रेस को सत्ता में लाने का मतलब विकास को रोकना है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही हिमाचल को आगे बढ़ा सकती है, जबकि कांग्रेस की राजनीति केवल सत्ता सुख तक सीमित है। नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार भविष्य की सोच नहीं रखती और न ही विकास के लिए गंभीर है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर भाजपा के कार्यालय केवल इमारतें नहीं बल्कि विचार और सेवा के केंद्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में 787 भाजपा कार्यालय बनाने का लक्ष्य है, जिनमें से 617 पूरे हो चुके हैं। हिमाचल में भी कई कार्यालय बन चुके हैं और बाकी पर काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने भाजपा की कार्यशैली को ‘5 क’—कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोर्स, कोष और कार्यालय—के जरिए समझाया और कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश की राजनीति की दिशा बदली है। अब राजनीति किसी परिवार, जाति या वर्ग तक सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि देश का प्रधानसेवक मानते हैं। नड्डा ने कहा कि भाजपा रिपोर्ट कार्ड की राजनीति करती है, जो कहा, वह करके दिखाया।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार की राजनीति तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद पर आधारित थी जबकि भाजपा जवाबदेही और सुशासन की राजनीति करती है।
शिमला में आयोजित अभिनंदन रैली में जगत प्रकाश नड्ड व अन्य भाजपा नेता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा