बर्मामाइंस की समस्याओं को लेकर 14 दिसंबर को होगा शांतिपूर्ण धरना
पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। बर्मामाइंस क्षेत्र में धूल प्रदूषण, सड़क जाम, सड़क दुर्घटनाओं, अवैध पार्किंग और बस्तीवासियों को भयभीत करने की घटनाओं के विरोध में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की ओर से 14 दिसंबर को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किय
धरना प्रदर्शन की जानकारी देते रामबाबू तिवारी


पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। बर्मामाइंस क्षेत्र में धूल प्रदूषण, सड़क जाम, सड़क दुर्घटनाओं, अवैध पार्किंग और बस्तीवासियों को भयभीत करने की घटनाओं के विरोध में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की ओर से 14 दिसंबर को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में समिति के संरक्षक सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने दी।

रामबाबू तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से टाटा स्टील बर्नामाइंस की ओर से सड़क पर की जा रही घेराबंदी के कारण सड़क अत्यधिक संकरी हो गई है। इसके चलते पूरे दिन सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सड़क जाम से सबसे अधिक परेशानी टाटा स्टील के कर्मचारियों, एंबुलेंस, स्कूली बच्चों और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को हो रही है। लोगों को मजबूरी में जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। यह समस्या आरडी टाटा गोलचक्कर से लेकर गाढ़ाबासा होते हुए ट्यूब कंपनी और एएए लैबोरेट्री तक पूरे मार्ग में देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि इस्टांवरती और कंचननगर क्षेत्र के लोग रात 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। शादी-विवाह या किसी पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान भी लोगों का आवागमन कठिन हो जाता है, क्योंकि भारी वाहनों की लंबी कतारें सड़क पर लगी रहती हैं।

रामबाबू तिवारी ने यह भी कहा कि बर्मामाइंस की बस्तियों में जुस्को से जुड़े कथित गुंडा तत्वों द्वारा बार-बार यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बस्ती को तोड़ा जाएगा। कभी एक तो कभी दूसरी बस्ती का नाम लेकर डर का माहौल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही बस्ती क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्तों को भी बंद किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद की जाएगी। इसी क्रम में 14 दिसंबर रविवार को दुर्गा पूजा मैदान, बर्मामाइंस में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में सतवीर सिंह, सरदार जस मंडल सहित कई अन्य बस्तीवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक