Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। जमशेदपुर के ओलीडीह ओपी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में गंभीर लापरवाही और अनियमितता सामने आने के बाद ओलीडीह ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर मोहम्मद शारिक अली को नया ओलीडीह ओपी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय के निर्देश और पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष द्वारा कराई गई विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई। पुलिस को विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि ओलीडीह ओपी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े कुछ युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ने के बावजूद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
जांच में सामने आया कि 10 दिसंबर की रात करीब आठ बजे अवैध गांजा खरीद-बिक्री के आरोप में कई पुड़िया गांजा के साथ चार युवकों को थाना लाया गया था। इनमें से अमन सिंह और संतोष ठाकुर को बिना प्राथमिकी दर्ज किए, बिना विधिसम्मत प्रक्रिया अपनाए और वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए बिना ओपी से छोड़ दिया गया। इसी तरह 11 दिसंबर को साधु मुंडा नामक एक अन्य संदेही को भी बिना मामला दर्ज किए छोड़ दिया गया।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मासिक अपराध गोष्ठी में मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगने पर ओपी प्रभारी ने वास्तविक तथ्यों को छिपाते हुए केवल दो युवकों को पकड़े जाने की बात कही। वरीय अधिकारियों द्वारा तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश के बावजूद जांच के समय तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया स्पष्ट हुआ कि वरीय अधिकारियों को गुमराह किया गया, उनके आदेशों की अवहेलना की गई और गंभीर व संवेदनशील मादक पदार्थ मामले में जानबूझकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। साथ ही संदेहियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास भी सामने आया।
इन तथ्यों के आधार पर दीपक कुमार ठाकुर की सत्यनिष्ठा और आचरण को संदिग्ध मानते हुए उन्हें सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, जमशेदपुर निर्धारित किया गया है।
वहीं, विभागीय आदेश के तहत मोहम्मद शारिक अली को ओलीडीह ओपी का नया प्रभारी बनाया गया है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक