Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूबासा स्थित हरिजन बस्ती में नशे की लत एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। नशे की खुराक नहीं मिलने से मानसिक रूप से परेशान युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक की पहचान 21 वर्षीय प्रेम मुखी के रूप में हुई है। बताया गया कि प्रेम मुखी लंबे समय से नशे का आदी था और नशे की खुराक न मिलने पर वह अत्यधिक बेचैन और मानसिक तनाव में रहता था। इसी मानसिक स्थिति में उसने कमरे के भीतर जाकर फांसी लगा ली।
घटना के समय घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ। जब लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बाद मृतक के पिता प्रदीप मुखी ने बस्ती में बढ़ते नशे के प्रचलन पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि इलाके में ब्राउन शुगर, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी चपेट में बड़ी संख्या में युवा आ रहे हैं। नशे की खुराक न मिलने पर कई युवक मानसिक रूप से असंतुलित हो जाते हैं और पूर्व में भी ऐसी परिस्थितियों में आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
यह घटना एक बार फिर क्षेत्र में युवाओं के बीच बढ़ते नशे और उसके खतरनाक व घातक परिणामों को उजागर करती है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक