चाईबासा में एमवायएम इंडोर टूर्नामेंट की शुरुआत, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
पश्चिमी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय चाईबासा में शनिवार को खेल और अनुशासन का उत्सव तब देखने को मिला, जब मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में 11वें एमवायएम इंडोर टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम में
रुंगटा स्टील टीएमटी के प्रायोजन से आयोजित इस दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन


रुंगटा स्टील टीएमटी के प्रायोजन से आयोजित इस दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन


पश्चिमी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय चाईबासा में शनिवार को खेल और अनुशासन का उत्सव तब देखने को मिला, जब मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में 11वें एमवायएम इंडोर टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम में हुआ।

रुंगटा स्टील टीएमटी के प्रायोजन से आयोजित इस दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अभिभावक और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सोहनलाल मूंदड़ा एवं डॉ. विजय मूंदड़ा मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, मारवाड़ी सम्मेलन नगर अध्यक्ष अशोक विजयवर्गी, सलाहकार सदस्य अनिल मुरारका एवं सुशील चौमाल, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, जागृति शाखा अध्यक्ष चंदा अग्रवाल, पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अशोक जोशी तथा मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा के अध्यक्ष आशीष चौधरी शामिल रहे।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। बैडमिंटन में सिंगल्स और डबल्स वर्ग के अंतर्गत 180 खिलाड़ी, जबकि कैरम प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इंटर स्कूल प्रारूप पर आधारित इस प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिससे स्कूली स्तर की खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

रविवार को अपराह्न चार बजे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रायोजक रुंगटा स्टील के निदेशक, उद्योगपति एवं समाजसेवी मुकुंद रूंगटा ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी युवा मंच के सचिव बसंत खंडेलवाल ने किया। उन्होंने बताया कि जिले के कई विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी की है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेश बारी एवं कैरम प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रोहित बिरुली हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मानव जोशी, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया सहित महेश अग्रवाल, कन्हैया गर्ग, लिलेश खिरवाल, आदित्य राज अग्रवाल, कुणाल दौड़राजका एवं मंच के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक