Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 13 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने बिरसा कॉलेज में बीएड की पढ़ाई अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर शनिवार को कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले सत्र में बीएड में नामांकन लेने वाले छात्रों की पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है, जिससे उन्हें गंभीर शैक्षणिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला अध्यक्ष कमलेश महतो के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि पढ़ाई शुरू न होने के कारण विशेषकर आदिवासी-मूलवासी और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राएं सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र रांची जैसे बड़े शहरों में जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमलेश महतो ने कहा कि बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर पूर्व में भी मांग की गई थी, जिस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया था। हालांकि जमीन से संबंधित समस्या के कारण अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार द्वारा बिरसा कॉलेज को साढ़े 13 एकड़ जमीन सदन से पारित किए जाने के बावजूद बी.एड. की पढ़ाई शुरू नहीं होना चिंता का विषय है। प्राचार्या ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से बीएड की पढ़ाई प्रारंभ कराने से संबंधित आवश्यक प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है और इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बीएड की पढ़ाई शुरू नहीं की गई, तो छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मौके पर सचिव दोवारी मुंडू, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सह सचिव अभिराज कुमार, बसंत महतो, संगठन सचिव बिरंग तिर्की, अंजू कुमारी, मुरहू प्रखंड अध्यक्ष कमल मुंडा, सचिव अभिषेक पूर्ती, कोषाध्यक्ष लखन कंडीर, विनोद प्रजापति सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा