Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 13 दिसंबर (हि.स.)। चाईबासा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
कार्यपालक अभियंता पर किसी कार्य के भुगतान अथवा अनुकूल कार्रवाई के बदले कमीशन के रूप में रिश्वत मांगने का आरोप था। इस संबंध में एसीबी को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत की प्राथमिक जांच और सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही अभियंता ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, एसीबी की टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा।
कार्रवाई की खबर फैलते ही भवन निर्माण विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सकते में नजर आए।
फिलहाल एसीबी की टीम आरोपित अभियंता से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में अन्य कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। जानकारों के मुताबिक, जांच का दायरा आगे बढ़ सकता है और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी सामने आ सकती है।
एसीबी आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। प्रशासनिक स्तर पर इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम सफलता माना जा रहा है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक