Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज सुबह बड़ा प्रहार किया। जम्मू के नरबाल क्षेत्र स्थित राजीव नगर में एसपी साउथ अजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिट्टा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम ने तस्करों के घरों की गहन तलाशी ली और नशे से जुड़े साक्ष्यों की तलाश की। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में पुलिस की कड़ी मौजूदगी रही जिससे स्थानीय लोगों में हलचल देखी गई। पुलिस सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि नशा तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अवैध गतिविधियों में प्रयुक्त मकानों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई पर भी प्रशासन विचार कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA