Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारत और चीन के बीच विदेश मंत्रालय स्तर की परामर्श बैठक को चीनी दूतावास ने समयोचित और फलदायी बताया है।
विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) सुजीत घोष और चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के महानिदेशक लियू जिनसोंग के बीच बीजिंग में द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति को लेकर बातचीत हुई।
भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच परामर्श का यह नया दौर सकारात्मक माहौल में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में द्विपक्षीय संबंधों में बनी सकारात्मक गति पर चर्चा हुई।
यू जिंग के अनुसार, दोनों पक्षों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच तियानजिन में हुई बैठक में बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके साथ ही द्विपक्षीय आदान–प्रदान को आगे बढ़ाने, संस्थागत संवाद को बहाल करने, मतभेदों का उचित प्रबंधन करने तथा बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों में समन्वय मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई।
परामर्श के दौरान बहुपक्षवाद को कायम रखने और वैश्विक दक्षिण के साझा हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने पर भी जोर दिया गया। चीनी दूतावास ने कहा कि यह परामर्श समयबद्ध, सार्थक और परिणामोन्मुखी रहा, जिससे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार