Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को पूरे राज्य में एक विशेष और सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई 15 नवंबर से शुरू किए गए राज्यव्यापी एंटी-चिट्टा जन आंदोलन के तहत की गई और इसका उद्देश्य हिमाचल को नशा खासकर चिट्टे से मुक्त करना है।
इस राज्य-स्तरीय अभियान के तहत पुलिस ने प्रदेश भर में चिन्हित 254 एकांत और अर्ध-सार्वजनिक स्थलों का गहन निरीक्षण किया। इनमें सुनसान पहाड़ी ढलानें, जंगलों के हिस्से, खाली भवन और कमरे, पार्किंग स्थल, नदी-नालों के किनारे, पुराने बस स्टैंड, गैराज शेड जैसे स्थान शामिल थे। साथ ही 596 वाहनों की तलाशी भी ली गई ताकि नशे की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
यह अभियान प्रदेश की सभी पुलिस रेंजों में एक साथ चलाया गया। दक्षिणी रेंज में सोलन, किन्नौर, सिरमौर और बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। केंद्रीय रेंज के मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में सघन निरीक्षण किया गया, जबकि उत्तरी रेंज में कांगड़ा, नूरपुर, देहरा, चंबा और ऊना जिलों में चिन्हित स्थानों पर विशेष कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने 301 लोगों की जांच और काउंसलिंग की। इनमें से नौ लोगों के रक्त और मूत्र के नमूने लिए गए। एनडीपीएस अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत नौ आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा सुनसान स्थानों पर पाए गए कुछ लोगों को समझाइश और आवश्यक काउंसलिंग के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस के अनुसार यह अभियान पूरी तरह सुनियोजित, खुफिया जानकारी पर आधारित और अंतर-जिला समन्वय के साथ चलाया गया, ताकि कार्रवाई कानूनी, सुरक्षित और प्रभावी रहे। इस अभियान का मुख्य मकसद युवाओं को चिट्टे और अन्य नशों की गिरफ्त में जाने से रोकना और उन स्थानों को चिन्हित कर खत्म करना है, जहां समूहों के जरिए युवाओं को नशे की ओर आकर्षित किया जाता है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आम लोगों, खासकर युवाओं से अपील की है कि यदि उन्हें चिट्टे या किसी भी तरह के नशे से जुड़ी जानकारी मिले तो वे टॉल फ्री नंबर 112 या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा