सेजस की छात्राओं ने सुपरमार्केट में लिया व्यावहारिक ज्ञान
​जगदलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, जगदलपुर की छात्राओं ने आज शनिवार काे विद्यालय की प्राचार्या सुधा परमार के मार्गदर्शन में एक ज्ञानवर्धक भ्रमण के तहत शहर के सुपर मार्केट का दौर
सेजस की छात्राओं ने सुपरमार्केट में लिया व्यावहारिक ज्ञान का अनुभव


​जगदलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, जगदलपुर की छात्राओं ने आज शनिवार काे विद्यालय की प्राचार्या सुधा परमार के मार्गदर्शन में एक ज्ञानवर्धक भ्रमण के तहत शहर के सुपर मार्केट का दौरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रिटेल इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली और व्यावसायिक पहलुओं से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराना था। भ्रमण के दौरान छात्राओं को सुपरमार्केट में उत्पादों को व्यवस्थित करने के तरीके, बारकोड प्रणाली का उपयोग, मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया, विभिन्न ऑफर और डिस्काउंट की योजनाएं, होम डिलीवरी जैसी सुविधाओं का संचालन, ग्राहक सेवा के मानक तथा स्टोर में स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों के पालन की विस्तृत जानकारी दी गई ।

सुपर मार्केट के प्रबंधक ने छात्राओं को रिटेल इंडस्ट्री में उपलब्ध करियर के अवसरों की व्यापक जानकारी भी दी, जिससे उनके भविष्य की संभावनाओं को नई दिशा मिली। विद्यालय की प्राचार्या सुधा परमार ने इस प्रकार के भ्रमण की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्राओं का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता है, जो उन्हें किताबी ज्ञान से आगे ले जाता है। छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए विद्यालय की रिटेल ट्रेनर श्वेता चंद्राकर एवं दीपिका इस शैक्षणिक भ्रमण में उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्राओं का समुचित मार्गदर्शन किया। छात्राओं ने एक स्वर में इस अनुभव को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। विद्यालय परिवार का मानना है कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्राओं के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे