Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के प्रवक्ता और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक गौरव गुप्ता ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पार्टी के भ्रामक अभियान का कड़ा खंडन करते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता जानबूझकर संवैधानिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों में जनता के विश्वास को कमजोर कर रहे हैं।
गौरव गुप्ता ने स्पष्ट किया कि संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के बाद से 73 वर्षों से अधिक समय तक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियां प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती रही हैं। इस लंबी संवैधानिक अवधि के दौरान यहां तक कि दशकों के कांग्रेस शासनकाल में भी प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश वाली कोई स्थायी समिति कभी अस्तित्व में नहीं रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA