Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के ग्राम पंचायत तितिरगांव, विगत दिवस एक पागल कुत्ते ने एक किसान रामनाथ के बैल पर हमला कर काट लिया, कुछ ही समय में बैल में रेबिज के लक्षण प्रकट होने लगे बैल पागलपन की तरह दौड़ने लगा। लोगों पर हमला करने की कोशिश करने लगा और कुत्ते जैसी आवाजें निकालने लगा । स्थिति बेकाबू होने पर ग्रामीणों ने उसे खूंटे से बांधकर रखा था, लेकिन हालत बिगड़ती गई और आखिरकार बैल ने आज शनिवार काे तड़प- तड़प कर दम तोड़ दिया । किसान के बैल की मौत से पूरा परिवार दुखी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कुत्ता पिछले कई दिनों से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और मवेशियों को निशाना बना रहा है । इसकी वजह से पूरा गांव भय के साय में जी रहा है । ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पागल कुत्ते को तुरंत पकड़ा जाए, ग्रामीण पशुओं और लोगों के लिए सुरक्षा प्रबंध किए जाएँ और आगे ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए पंचायत सक्रिय भूमिका निभाए । यह घटना आने वाले समय में और बड़े हादसे का संकेत भी देती है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे