Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 13 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर 20 थाना पुलिस ने सेक्टर 20 में रहने वाले एक डॉक्टर को वन विभाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए विलुप्त प्रजाति के कछुओं को रखने के आराेप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने शनिवार काे बताया कि थाना सेक्टर 20 में बीती रात को वन दरोगा शनि गौतम ने तहरीर दी थी कि सेक्टर 20 में डी 11 स्थित रश्मि मेडिकल सेंटर में दो विलुप्त प्रजाति के कछुओं को पाल रखा है। सूचना के आधार पर वह मौके पर पहुंचे और डॉक्टर कैलाश चंद्र सूद से कुछओं काे लेकर पूछताछ की। वन दरोगा ने जिस डिब्बे में कछुओं रखा गया था उसमें से बाहर निकालते हुए उन्हें संरक्षण में लिया। इस मामले में वन दरोगा की तहरीर पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, धारा 40, धारा 50 तथा धारा 51 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित डॉक्टर कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कछुओं को वन विभाग की टीम अपने साथ लेकर गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी