मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संसद भवन पर आतंकी हमले की बरसीं पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। आज (शनिवार काे) संसद भवन पर हमले की 24वीं बरसी है। साल 2001 में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग में कईं जवान शहीद हो गए और
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संसद भवन पर आतंकी हमले की बरसीं पर शहीद जवानों श्रद्धांजलि अर्पित की


भाेपाल, 13 दिसंबर (हि.स.)। आज (शनिवार काे) संसद भवन पर हमले की 24वीं बरसी है। साल 2001 में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आंतकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग में कईं जवान शहीद हो गए और उन्हें आज भी याद किया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव इस अवसर पर शहीदों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में कहा संसद भवन पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।हमारे पराक्रमी जवानों ने हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया था। अपने प्राण न्यौछावर कर देश के स्वाभिमान की रक्षा करने वाले जवानों पर देश सदैव गौरवान्वित रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे