Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने जिले में राज्यों को पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता (एसएएससीआई) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान डीसी ने स्वीकृत कार्यों के निष्पादन में हुई प्रगति का आकलन किया और संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को सभी बाधाओं को दूर करने और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में एसएएससीआई के तहत प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई, जिनमें 235.52 लाख रुपये की अनुमानित लागत से जिला विकास परिषद भवन का निर्माणय 712.85 लाख रुपये की अनुमानित लागत से भूंड से जानू सड़क पर 70 मीटर लंबे आरसीसी मोटर योग्य पुल का निर्माण शामिल है। बिलवार स्थित 30 बिस्तरों वाले बाल चिकित्सालय भवन को 100 बिस्तरों वाले भवन में अपग्रेड करने का अनुमानित लागत 2818.44 लाख रुपये है।
उपायुक्त ने जिले में सार्वजनिक सेवा वितरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इन महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के बीच घनिष्ठ समन्वय के महत्व पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया