डीसी कठुआ इलेवन ने मीडिया इलेवन पर चार विकेट से जीत दर्ज की
कठुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। डीसी राजेश शर्मा की गेंदबाजी का जलवा कायम रहा, वहीं डीआईओ राजिंदर दिग्रा की विस्फोटक पारी ने डीसी कठुआ इलेवन को जीत दिलाई । एक बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में डीसी कठुआ इलेवन ने मीडिया इलेवन पर
DC Kathua XI won by four wickets against Media XI


कठुआ, 13 दिसंबर (हि.स.)। डीसी राजेश शर्मा की गेंदबाजी का जलवा कायम रहा, वहीं डीआईओ राजिंदर दिग्रा की विस्फोटक पारी ने डीसी कठुआ इलेवन को जीत दिलाई ।

एक बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में डीसी कठुआ इलेवन ने मीडिया इलेवन पर चार विकेट से जीत दर्ज की जिससे यह मुकाबला जिला प्रशासन और मीडिया जगत के बीच उत्साह, प्रतिस्पर्धा और सौहार्द से भरपूर एक मनोरंजक मैच बन गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया इलेवन ने ऑल आउट होने से पहले 119 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। राजकुमार और रमन ने 21-21 रनों की संयमित पारियों के साथ पारी को संभाला। डीसी कठुआ इलेवन के लिए गेंदबाजी की मुख्य बात कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा की अनुशासित और सटीक गेंदबाजी रही जिन्होंने अपने चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर 3 विकेट लिए। अमन ने भी अच्छा साथ दिया, उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में केवल 14 रन दिए और एक विकेट लिया जिससे रन रेट को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया।

जवाब में डीसी कठुआ इलेवन की तूफानी और निर्णायक पारी ने राजिंदर डिग्रा की बदौलत उनकी टीम को गति दी। डिग्रा ने मात्र 19 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और चार चौके मिले, जिससे मैच का रुख उनकी टीम के पक्ष में निर्णायक रूप से मुड़ गया। अमित सिंह ने भी 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देते हुए लक्ष्य का पीछा करते समय टीम को स्थिरता प्रदान की। मीडिया इलेवन की सुदृढ़ गेंदबाजी के बावजूद जिसमें राजकुमार और प्रभु ने दो-दो विकेट लिए, डीसी कठुआ इलेवन ने चार विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैदान पर अपने प्रभावशाली ऑलराउंड प्रदर्शन और नेतृत्व के लिए, कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर बोलते हुए कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैच जिला प्रशासन के उन निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं जिनका उद्देश्य खेल संस्कृति, स्वस्थ जीवन शैली और नशा मुक्त अभियान को बढ़ावा देना है, ताकि युवाओं को सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में लगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया