Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 13 दिसंबर (हि.स.)। पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशि रंजन ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान, दिल्ली में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होने पटना जिला से सैकड़ो कार्यकर्त्ता आज दिल्ली पहुंचे।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे जनमत और वास्तविक जनादेश को प्रभावित कर भाजपा सरकार द्वारा प्रायोजित जनादेश है। बिहार को जनतंत्र की जननी कहा जाता है और इस प्रजातंत्र की बुनियाद जनता के विश्वास पर टिकी है लेकिन इस चुनाव में भिन्न ऐजेंसियों की मदद से ऐसा नहीं होने दिया गया। चुनाव के ऐन मौके पर जीविका दीदीयों के सहयोग से हर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन करोड़ो रूपये रोजगार संवर्धन की आड में मतदान के एक दिन पहले वितरण किए गए चुनाव आयोग ने इस पर चुप्पी साध लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त