Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू जिला प्रशासन ने भूमि हड़पने वालों और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया है। जिला प्रशासन ने आज तहसील बाहू के गाँव नरवाल बाला में एक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। यह कार्रवाई जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश और एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह के समन्वय में की गई।
अभियान में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री में शामिल आठ अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ने पर्याप्त समय देने के बावजूद तस्करों ने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया और वे लगातार मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री में लिप्त रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध संरचना या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एनडीपीएस से जुड़े मामलों सहित अन्य उल्लंघनों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान जम्मू साउथ एसडीएम मनु हंसा और सिटी साउथ एसपी अजय शर्मा के पर्यवेक्षण में किया गया, जिसमें तहसीलदार बाहू राजू संयाल, एसडीपीओ जम्मू ईस्ट सचित शर्मा, थाना प्रभारी बाहू फोर्ट सुशील चौधरी और राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें मौजूद रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता