Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को शिवराज गैंग के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर खोरा बीसल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस गिरफ्तार दोनों बदमाशों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहीं है।
पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह ने बताया कि यशवर्धन सिंह उर्फ यश राठौड़ (21) पुत्र अजयपाल सिंह ,चांदबिहारी नगर ,खातीपुरा वैशाली नगर निवासी व रविंद्र सिंह राठौड़ (29) पुत्र भंवर सिंह डीडवाना ,कुचामन हाल त्रिवेणी नगर ,माचडा ,हरमाड़ा निवासी शिवराज गैंग के सदस्य है। दोनों आरोपित लोगों को जान से मारने की धमकी देकर अवैध वसूली करते थे । इसी के साथ जबरन भूमि पर कब्जा करना हथियारों के बल पर लोगों में भय पैदा कर भूमि को विवादित करना व आपराधिक घटनाओं का वीड़ियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अवैध वसूली करते है। दोनों बदमाश काफी समय से वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार दोनों आरोपितों की खिलाफ दस -दस हजार इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच टीम में शामिल कॉन्स्टेबल अजय ,धर्मेंद्र ,विजयपाल ने तकनीकी संसाधन व मुखबिर की सूचना पर दोनों इनामी बदमाशों को दबोच लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश