असम–मेघालय सीमा पर वाहन से 30 लाख की बर्मीज सिगरेट जब्त, दो गिरफ्तार
कछार (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। असम–मेघालय सीमा पर स्थित दिगोरखाल चेक पोस्ट पर सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में बर्मी सिगरेट बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि एक वाहन को रोककर बड़ी कार्रवाई की गई। एचआर 55 एजे 1851 नंबर के वाहन की तलाशी के
असम–मेघालय सीमा पर वाहन से जब्त 30 लाख रुपये मूल्य की बर्मी सिगरेट तथा दो गिरफ्तारों की तस्वीर।


कछार (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। असम–मेघालय सीमा पर स्थित दिगोरखाल चेक पोस्ट पर सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में बर्मी सिगरेट बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि एक वाहन को रोककर बड़ी कार्रवाई की गई। एचआर 55 एजे 1851 नंबर के वाहन की तलाशी के दौरान बर्मीज सिगरेट के 29 कार्टून बरामद किए गए।

अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक कार्टून में 11,000 सिगरेटें थीं, इस प्रकार कुल 3,19,000 सिगरेट जब्त की गईं। जब्त खेप की अनुमानित बाजार कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रेमपाल और दानवीर नामक आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

अवैध सिगरेट की तस्करी के नेटवर्क, स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश