Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

तिनसुकिया (असम), 13 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले छह मजदूरों के शव शनिवार को उनके पैतृक स्थान तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी चाय बागान लाए गए। शवों के पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतकों के परिजनों के लिए यह क्षण बेहद मार्मिक रहा। शवों को देखते ही कई परिजन फूट-फूट कर रो पड़े, जबकि कुछ परिजन गहरे सदमे में बेहोश हो गए। चारों ओर करुण क्रंदन का माहौल बन गया और स्थानीय लोग भी शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े नजर आए।
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश के हायुलियांग में हुए इस भयावह सड़क दुर्घटना में कुल 21 मजदूरों की मौत हो गई थी। यह हादसा हाल के वर्षों में क्षेत्र की सबसे दर्दनाक दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजामों की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश