Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,13 दिसंबर (हि.स.)। 47वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल द्धारा आगामी 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामूहिक शक्ति का प्रतीक व सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने हेतु शनिवार को “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजन किया गया। 05 किलोमीटर की “बॉर्डर यूनिटी रन” का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि संजय जायसवाल, सांसद, पश्चिम चंपारण एवं निशित कुमार उज्जवल, भा० पु० से०, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय एस.एस.बी,पटना के द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ करके किया गया।
इस अवसर वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित महाविद्यालय व विद्यालय के छात्र-छात्राएं, स्थानीय गाँव के नागरिक (पुरुष एवं महिला), स्थानीय एन.जी.ओ के सदस्य, सीमा जागरण मंच के सदस्य, बैंककर्मी, एन०जी०ओ० के सदस्यगण, स्थानीय प्रशासन के कार्मिक, बिहार पुलिस के प्रशिक्षु स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी, सरकारी अस्पताल के कर्मचारी एवं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकियों के कार्यक्षेत्र में स्थित गाँव के नागरिको ने बढ चढ कर हिस्सा।
इस दौरान वन्दे मातरम गीत गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया,साथ ही तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया l दौड़ में भाग लेने वाले विजेताओं को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिन्हा, विधायक, रक्सौल, समृद्ध वर्मा, विधायक, सिकटा सहित स्थानीय प्रशासन के कर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार