Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद जिले के बैलगाड़ियां टाउनशिप में शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर किए गए इस दौरे के दौरान प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा, बीसीसीएल के सीएमडी, धनबाद उपायुक्त और एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान टीम ने बैलगाड़ियां टाउनशिप में मौजूदा हालात का आकलन किया और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया। मुख्य सचिव ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं, आशंकाएं और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की परिस्थितियों का तकनीकी और प्रशासनिक स्तर पर लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर लोगों की सुरक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और संबंधित एजेंसियों से संवाद के बाद ही लिया जाएगा, ताकि लोगों को न्यूनतम परेशानी हो।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र की स्थिति का स्थलीय जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा