ट्रक की ठोकर से बाइक सवार बैंककर्मी की हुई मौत
पूर्वी चंपारण,13 दिसंबर (हि.स.)। पीपराकोठी एनएच पर मुजफ्फरपुर टू मोतिहारी ओवर ब्रिज पर ट्रक की जाेरदार टक्कर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक मेहसी धरियारी के आदित्य प्रियदर्शी(35) है, जो आरबीएल बैंक में
रोते बिलखते परिजन


घटना के बाद ओवर व्रिज पर लगी जाम


पूर्वी चंपारण,13 दिसंबर (हि.स.)। पीपराकोठी एनएच पर मुजफ्फरपुर टू मोतिहारी ओवर ब्रिज पर ट्रक की जाेरदार टक्कर से बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक मेहसी धरियारी के आदित्य प्रियदर्शी(35) है, जो आरबीएल बैंक में बिहार झारखंड के प्रभारी थे। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि वह किसी विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए अपने घर से मोतिहारी जा रहे थे। तभी पेट्रोल पंप और बरकुरवा के बीच ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रहे तीव्रगामी ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी दी और फरार हो गया। घटना में बैंककर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने उन्हे इलाज के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन युवक की मौत हो गई थी। घटना के कारण अफरातफरी मच गई और ओवर ब्रिज पर आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

मृतक के पास से मिली कागजात से उसकी पहचान हुई।,जिसके बाद परिजन को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार