Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 13 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार रात कार्रवाई करते हुए आठ बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को सीमा पार वापस भेज दिया गया। इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत “अतिथि देवो भवः” की परंपरा में विश्वास करता है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि सीमा पार के कुछ लोगों ने अतिथि देवो भवः की हमारी भावना को कुछ अधिक ही गंभीरता से ले लिया, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस परंपरा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।
डॉ. सरमा ने एक संस्कृत श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि बुद्धिमान और धैर्यवान शासक बिना कारण संघर्ष नहीं करता, लेकिन समय आने पर निर्णायक और साहसिक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटता।
मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि आठों अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें सीमा पार भेजा गया है। अवैध घुसपैठ के खिलाफ असम सरकार की नीति पूरी तरह सख्त है। उन्होंने दोहराया कि राज्य की सीमाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश