Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 13 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के नीतीश कुमार मंत्रिमंडल की बैठक में बीते मंगलवार को स्वीकृत तीन नए विभागों के प्रभार का फैसला शनिवार को कर लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है, जो पहले भी उनके पास था।
उच्च शिक्षा विभाग का प्रभार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को सौंपा गया है। वे जनता दल (यूनाइटेड) कोटे से मंत्री हैं। वहीं, भाजपा कोटे के मंत्री संजय सिंह टाइगर को नवसृजित युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग का मंत्री बनाया गया है।
मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और सिविल विमानन विभाग रह गए हैं। इसके अलावा वे उन सभी विभागों के भी प्रभारी हैं, जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास अब शिक्षा विभाग के साथ-साथ उच्च शिक्षा तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का भी प्रभार है। भाजपा कोटे के मंत्री संजय सिंह टाइगर के पास पहले श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग था, जबकि अब उन्हें नवगठित युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग के साथ नवसृजित कला एवं संस्कृति विभाग का प्रभार दिया गया है, जबकि सुरेंद्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी