Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 13 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी के छावनी क्षेत्र में होटल दी पेरिस के लॉन में रविवार को भाजपा के महानगर और जिला के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होना है। शनिवार को होटल के लॉन में मंच बनकर तैयार हुआ और बूथ अध्यक्षों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाकर भाजपा के झंडों से प्रांगण को सजाया गया।
भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में मीडिया कार्य देख रहे अशोक पांडेय और परमील पाण्डेय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की उपस्थिति में वाराणसी के उन सभी बूथ अध्यक्षों का सम्मान होगा, जिन्होंने अपने बूथ पर भाजपा को 70 प्रतिशत या उससे ज्यादा मत दिलाए हैं। इसके लिए महानगर और जिला के सभी बूथ अध्यक्षों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर व्यवस्था में जुड़े सभी दायित्व धारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। कार्यकर्ताओं को मिली जिम्मेदारी के अनुसार उनके कार्यों की जानकारी उन्हें दी गई। इस दौरान वाराणसी महानगर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र