मुरादाबाद में एप पर मिलेगी ई-बसों की लोकेशन, ट्रायल शुरू
मुरादाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद में ई-बसों के लोकेशन की जानकारी अब एप के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए ई-सिटी बस यूपी एप बनाया गया है। ई बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जल्द ही सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी। ई-बस डिपो मैनेजर (संचालन) बाबर खान न
मुरादाबाद-टीएमयू रूट और रामपुर दोराहा-छजलेट रूटों पर ई-बसों का संचालन बंद


मुरादाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद में ई-बसों के लोकेशन की जानकारी अब एप के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए ई-सिटी बस यूपी एप बनाया गया है। ई बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जल्द ही सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी। ई-बस डिपो मैनेजर (संचालन) बाबर खान ने शनिवार को बताया कि ई सिटी बस यूपी नाम से एप प्ले स्टोर में उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर शहर में चलने वाली ई-बसों की लोकेशन का पता किया जा सकेगा।

बाबर खान ने बताया कि ई-बसें चलकर आती हैं तो रात में उन्हें चेक किया जाता है। जांच करने के बाद ही ई-बसों को रूट पर चलाया जाता है। रूट पर ई-बसों के खराब हो जाने कर वह मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी को भेजकर ठीक कराया जाता है। प्रत्येक ई-बस प्रतिदिन 207 किमी. चलती है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल