Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को यहां नक्सलवाद पर बड़ी बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे एक निजी रिज़ॉर्ट में बैठक की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे। नक्सल विरोधी अभियान और अबतक की कार्रवाई की समीक्षा होगी। बैठक के बाद अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेने के लिए बस्तर रवाना होंगे।
अमित शाह आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:35 बजे वे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 2:45 से 4:45 बजे तक अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम 4:55 बजे जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
इससे पहले शुक्रवार देर रात अमित शाह रायपुर पहुंचे। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर सीएम विष्णु देव साय, स्पीकर रमन सिंह और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। रायपुर एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे होटल मेफेयर पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
पिछले साल जब बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया गया था, तब भी अमित शाह समापन समारोह में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से वादा किया था कि वे अगले साल भी बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेने आएंगे।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा