फतेहाबाद : अकाली दल जिला प्रधान की गाड़ी पर हमला
फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में भुना रोड निवासी शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान मास्टर सुखविंदर सिंह की गाड़ी पर शुक्रवार देर रात्रि स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया और वह मौके से फरार हो गए। इसके बाद डायल 112, शहर
टोहाना। गाड़ी पर हमले बारे जानकारी देते हुए।


फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में भुना रोड निवासी शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान मास्टर सुखविंदर सिंह की गाड़ी पर शुक्रवार देर रात्रि स्विफ्ट गाड़ी सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया और वह मौके से फरार हो गए। इसके बाद डायल 112, शहर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस की टीम थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को जिला प्रधान के बेटे जगजीत ने बताया कि उसके पिता गांव अकावली से चंदड़ के रास्ते टोहाना आ रहे थे। जब वे गोविंदपुर से थोड़ा आगे बाईपास के बीच पहुंचे तो स्विफ्ट डिजायर कार से तीन लडक़े उतरे जिनके हाथ में दो रॉड और पिस्तौल थी। आरोपी ने उसके पिता की गाड़ी पर हमला करना शुरू कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए। उसने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की । उसने प्रशासन से जल्द से जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उसने पुलिस प्रशासन से परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है, यदि ऐसा ना किया तो प्रशासन के खिलाफ धरना देने की चेतावनी भी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा