Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। डिजिटल इंडिया मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप पूर्वी रेलवे का मालदा डिवीजन मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन में अपने अधिकार क्षेत्र में डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देना जारी रखे हुए है।
आज तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर एक डिजिटल टिकटिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो कार्तिक सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा की देखरेख में हुआ।
कार्यक्रम के दौरान, वाणिज्य निरीक्षकों और टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने यात्रियों से बातचीत की और यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट डाउनलोड करने, रजिस्टर करने और बुक करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया।
यात्रियों को उनके स्मार्टफोन पर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने में भी सहायता की गई और उन्हें अपनी यात्राओं के लिए आसान, पेपरलेस और सुविधाजनक मोबाइल टिकटिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यूटीएस ऐप की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर