Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 13 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू जिले के जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में शनिवार को एक नया ट्यूबवेल जनता को समर्पित किया गया। कामधेनु फ्लैट्स के पास अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत करीब 75 लाख रुपये की लागत से तैयार इस 850 फीट गहरे ट्यूबवेल का उद्घाटन स्थानीय विधायक अरविंद गुप्ता ने किया। यह परियोजना जल शक्ति (पीएचई) विभाग, जम्मू के ग्राउंड वाटर और ड्रिलिंग डिवीजन द्वारा क्रियान्वित की गई है।
अधिकारियों के अनुसार इस ट्यूबवेल की सुरक्षित डिस्चार्ज क्षमता लगभग 60 हजार लीटर प्रति घंटा है जिससे वार्ड नंबर 27, बख्शी नगर और आसपास के क्षेत्रों में जल आपूर्ति में सुधार होने की संभावना है। लंबे समय से पानी की कमी झेल रहे इलाकों के लिए इसे एक वैकल्पिक और भरोसेमंद स्रोत के रूप में देखा जा रहा है जिससे गर्मियों के दौरान होने वाली परेशानियों में कमी आने की उम्मीद है।
उद्घाटन के अवसर पर विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ पेयजल नागरिकों की बुनियादी आवश्यकता है और इसे सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी क्षेत्र में जल परियोजनाओं पर काम जारी है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नया ट्यूबवेल क्षेत्र में पानी की उपलब्धता को बेहतर बनाएगा। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने भी क्षेत्र में स्थायी और सुचारु जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए सहयोग जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर पीएचई और ग्राउंड वाटर ड्रिलिंग डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर और स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को इलाके में नागरिक सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक प्रशासनिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा