एन के टी फेस्ट 2025 में ठाणे, मुंबई से 500 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
मुंबई,13 दिसंबर ( हि.स.) ।ठाणे शहर के टीजे एजुकेशन सोसाइटी के शेठ एनकटीटी कॉलेज में साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने एनकटीटी टेक फेस्ट 2025 ऑर्गनाइज़ किया था - यह 12 दिसंबर, 2025 को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप पाटिल, डिप्टी प्रिंसिपल डॉ. मनो
500 college students in NKT fest 2025


500 college students in NKT fest 2025


मुंबई,13 दिसंबर ( हि.स.) ।ठाणे शहर के टीजे एजुकेशन सोसाइटी के शेठ एनकटीटी कॉलेज में साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने एनकटीटी टेक फेस्ट 2025 ऑर्गनाइज़ किया था - यह 12 दिसंबर, 2025 को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप पाटिल, डिप्टी प्रिंसिपल डॉ. मनोशी बागची, एसएफसी कोऑर्डिनेटर डॉ. योगेश्वरी पाटिल, एनकटीटी टेक फेस्ट की प्रेसिडेंट डॉ. मनीषा नेहेते की गाइडेंस में जोश के साथ मनाया गया।

एनकेटी ठाणे महाविद्यालय की तरफ से आज बताया गया कि इस मौके पर, स्किल टेक इंडिया के डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ. रबिंदर हेनरी, प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने सभी को अभी की नई टेक्नोलॉजी, खासकर कॉग्निटिव टेक्नोलॉजी और भविष्य में अपनाई जाने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में गाइड किया और स्टूडेंट्स से उन्हें अपनाने की अपील की। साथ ही, स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव हीनल दीवानी, सिराजुद्दीन खान, शशिकांत माने, यश माने के साथ-साथ दूसरे टीचर और स्टूडेंट्स भी मौजूद थे। इस फेस्ट में कुल 10 प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किए गए थे, ।ठाणे, मुंबई और नवी मुंबई रीजन के अलग-अलग कॉलेजों के 500 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया और बड़े प्राइज़ जीते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा