Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। थाना शहर टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी गांव नांगली, हाल निवासी समैन, टोहाना के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 3 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। शनिवार को थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि यह मामला अरुण कुमार पुत्र रामफल निवासी रविदास मोहल्ला, टोहाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने आपस में साजिश रचकर गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर प्रार्थी से एक लाख रुपये की राशि हड़प ली थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों द्वारा उक्त राशि अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त की गई, जिसमें 50 हजार रुपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर, 25 हजार रुपये दूसरे खाते में जमा, 13 हजार रुपये तीसरे खाते में डलवाए गए तथा 12 हजार रुपये नकद लिए गए। बाद में आरोपियों द्वारा और 50 हजार रुपये की मांग भी की गई, जिसे प्रार्थी ने देने से मना कर दिया। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना शहर टोहाना में 18 सितंबर को मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही तीन आरोपियों को काबू किया जा चुका है। मामले की जांच के दौरान संलिप्त पाए जाने पर आरोपी पवन कुमार को काबू किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा