Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 12 दिसंबर (हि.स.)। पारस एचईसी हॉस्पिटल में डायबिटिक और हार्ट मरीज के मुख्य धमनी में 60–70 प्रतिशत ब्लॉकेज वाले व्यक्ति की जान बचाई गई है। रांची के कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ कुंवर अभिषेक आर्य और उनकी टीम ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मरीज की जान बचाने का दावा किया है।
उन्होंने बताया कि मरीज को इमरजेंसी में गंभीर सांस फूलने, तेज़ छाती दर्द और लो ब्लड प्रेशर की स्थिति में हॉस्पिटल में लाया गया था। हालत बिगड़ने के कारण मरीज को तुरंत वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखते सीसीयू में शिफ्ट किया गया।
हिस्ट्री में पता चला कि दो महीने पहले मरीज के तीनों कोरोनरी आर्टरी में स्टेंट लगाए गए थे। लेकिन हाल के एंजियोग्राफी में यह सामने आया कि उन स्टेंटों में से दो 99 प्रतिशत तक बंद हो चुके थे, तीसरा स्टेंट 40–50 प्रतिशत अवरुद्ध था। और हार्ट की मुख्य धमनी लेफ्ट मैन आर्टरी में 60–70 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया। मरीज का जीवन बचाने के लिए तत्काल इंटरवेंशन ही एकमात्र विकल्प था।
डॉ आर्य ने कहा कि समय पर निर्णय, उन्नत तकनीक और टीम की कुशलता ने इस हाई-रिस्क केस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar