सांबा पुलिस ने हेरोइन के साथ एक महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। सांबा पुलिस ने 14.22 ग्राम हेरोइन जैसे पदार्थ और 87140 रुपये नकद के साथ एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। सांबा में ड्रग तस्करों और पेडलरों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए सांबा पुलिस ने विजयपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार
सांबा पुलिस ने हेरोइन के साथ एक महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार


जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। सांबा पुलिस ने 14.22 ग्राम हेरोइन जैसे पदार्थ और 87140 रुपये नकद के साथ एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। सांबा में ड्रग तस्करों और पेडलरों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए सांबा पुलिस ने विजयपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लगभग 14.22 ग्राम हेरोइन जैसे पदार्थ 87140 रुपये नकद और एक वजन मशीन बरामद की है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विजयपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने विजयपुर के रख बरोटियां में छापा मारा और इलाक के युवाओं में हेरोइन बेचने में शामिल एक महिला ड्रग तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उक्त महिला ड्रग तस्कर के पास से लगभग 14.22 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ 87,140 रुपये नकद और एक वजन मशीन बरामद की है। गिरफ्तार महिला ड्रग तस्कर की पहचान आलम बीबी पत्नी नूर आलम निवासी रख बरोटियां विजयपुर के रूप में हुई है। मौके से ही प्रतिबंधित पदार्थ नकद और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है।

इस संबंध में विजयपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 139/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA