Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (हि.स)। जिला प्रशासन की पहल पर समतल और पहाड़ के टैक्सी चालकों के बीच पिछले दस दिनों से चल रहा विवाद खत्म हो गया। मल्लागुड़ी एसडीओ कार्यालय में गुरुवार को एडीएम, एसडीओ, पुलिस अधिकारियों, टैक्सी चालक संघ और पर्यटन व्यवसायी संगठनों की बैठक में समाधान निकला।
बैठक में एडीएम ने पहले की तरह समतल की गाड़ियों को पहाड़ पर साइड सीन करने की अनुमति बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही दोनों पक्षों से मिलजुलकर काम करने की अपील की है। प्रशासन ने चेतावनी दी कि किसी चालक के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट हुई तो सख्त कार्रवाई होगी।
विवाद खत्म होने से टैक्सी चालकों और पर्यटन व्यवसायियों ने राहत जताई है। आने वाले पर्यटन सीजन को देखते हुए इसे सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार