Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती पर उन्हें नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारती के ओजपूर्ण छंदों ने लोगों में साहस और राष्ट्रभावना का संचार किया। उनकी विचारधारा लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ने की शक्ति रखती है और भारत की सांस्कृतिक व राष्ट्रीय चेतना को आलोकित करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अलग-अलग पोस्ट में कहा कि महाकवि भारती के छंदों ने जन-मानस में साहस का संचार किया और उनके विचारों ने लोगों के मन में स्थायी प्रभाव छोड़ा। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना को उजागर किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुब्रह्मण्य भारती ने न्यायपूर्ण और सर्वसमावेशी समाज के निर्माण के लिए कार्य किया। तमिल साहित्य के समृद्धिकरण में उनका योगदान अप्रतिम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर