Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की बंद करंसी बरामद की है। यह कार्रवाई वजीरपुर पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान हर्ष, टेक चंद ठाकुर, लक्ष्य और विपिन कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपित दिल्ली और आसपास के इलाकों के निवासी हैं। इनके कब्जे से 500 और 1000 के पुराने नोटों का बड़ा जखीरा मिला है, जिसकी कुल कीमत 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। साथ ही, पुलिस ने दो गाड़ियां भी जब्त की हैं जिनका उपयोग ये नोटों की आवाजाही के लिए कर रहे थे।
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे बंद करंसी को बेहद कम कीमत पर खरीदते थे और फिर लोगों को धोखा देकर दावा करते थे कि ये नोट आरबीआई में बदले जा सकते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है और यह दावा पूरी तरह फर्जी है। इस तरह की गतिविधि स्पेसिफाइड बैंक नोट्स एक्ट के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चारों आरोपित जानते थे कि नोटबंदी के बाद पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट रखना गैरकानूनी है। बावजूद इसके, तेज़ कमाई के लालच में वे इस अवैध काम में शामिल हुए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्विनी
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा