Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिलान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विभिन्न अभियानों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन जिला परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं, जिसमें सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेलमेट जाँच, सीट बेल्ट जाँच, प्रदूषण, फिटनेस, ड्राईविंग लाईसेंस, खतरनाक ड्राईविंग आदि की जाँच शामिल है।
इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न जगहों पर वाहनों के जाँच का अभियान चलाया गया। जाँच अभियान में जिला परिवहन विभाग के अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक तथा प्रवर्त्तन अवर निरीक्षकों द्वारा लगभग 518 वाहनों की जाँच की गई, जिसमें हेलमेट न पहनने वाले दो चक्का वाहन स्वामी से कुल 51 वाहनों में 1,03,000 रूपये, चार चक्का वाहन स्वामी द्वारा सीट बेल्ट न लगाने पर 11 वाहनों से कुल 11,000 रूपये तथा अन्य अपराध (यथा ओवरलोड वाहन, प्रदूषण, इन्श्योरेंस, प्रेशर हॉर्न, प्राईवेट वाहनों पर वीआईपी स्टीकर, लहेरिया कट एवं स्टंटबाजी इत्यादि) वाले वाहनों से कुल 2,20,000 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार विशेष जाँच अभियान में कुल 3,34,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिवहन विभाग का लक्ष्य सिर्फ राजस्व वसूली नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन की रक्षा करना भी है। वाहन जांच के दौरान चालकों को लापरवाही से होनेवाली दुर्घटनाओं के गंभीर परिणामों के प्रति सचेत किया गया और भविष्य में अनिवार्य रूप से नियमों का पालन करने की अपील गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह