Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नालंदा, बिहारशरीफ 11 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त ने नूरसराय प्रखंड के सभी पंचायतो में चल रहे आवास योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की । समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कतिपय योजनाओं का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसके लिए अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया है। साथ ही अपूर्ण योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का भी निदेश दिया गया है।
आवास योजना के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1859 के विरुद्ध 1708 लाभुकों को दुसरी किस्त दिया गया है। उसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 मे 519 लोगो को प्रथम किस्त तथा द्वितीय किस्त 368 लोगों को दिया गया है। जिसके लिए निदेशित किया गया। वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त दिए जाने के बावजूद आवास नहीं बना रहे है, वैसे लोगों को नोटिस कर अविलंब आवास निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित कराएं।
वहीं एलएस बीए मामले की समीक्षा में पाया गया कि कतिपय पंचायतों में कलेक्सन नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्कसन कराने का भी निदेश दिया गया है। साथ ही सभी पंचायतों में कचरा उठाव का भी निदेश दिया गया है। साथ ही आर कि पी एस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिया गया कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे