Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले की सर्विलांस व थाना बड्डूपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने बाराबंकी व सीतापुर जिले के 9 शातिर चोरों को गुरूवार गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी व गाड़ी समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है।
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के मदद से 9 शातिर चोरों काे महमूदाबाद-पैतेपुर मार्ग ग्राम भगौली के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में माे. शुएब, मो. समीर आलम व मो. इमरान निवासीगण ग्राम रसौली थाना सफदरगंज, रेहान व मो. आलम निवासीगण सौरंगा बेलहरा थाना मोहम्मदपुरखाला, सौरव मौर्या निवासी भटुआमऊ बेलहरा थाना मोहम्मदपुर
खाला, सलमान निवासी गुलाम मोहम्मद पट्टी थाना फतेहपुर, सन्दीप व सलमान पुत्र राकेश निवासीगण मोहद्दीपुर तकिया थाना महमूदाबाद सीतापुर शामिल हैं। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 36500 रुपये नकद, एक पिकप, दो मोटरसाइकिल, दो गैस सिलेण्डर व साेने चांदी के
आभूषण, 8 मोबाइल, 2 तमंचे .315 बोर, चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोर हैं और दिन में मोटरसाइकिल से गांवों में बन्द पड़े मकानों व जानवारों की रेकी करते हैं और फिर रात्रि में मोटरसाइकिल व पिकप से जाकर चिन्हित घरों व जानवरों की चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गये जानवरों को पशु बाजार (खलीलाबाद, रौनाही) में जाकर बेच देते हैं। पुलिस से बचने के लिए घटना में प्रयुक्त पिकप की वास्तविक नम्बर प्लेट को बदल कर कूटरचित नम्बर प्लेट का प्रयोग किया जाता था। बाराबंकी जिले के अलग-अलग थानों पर इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी