Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा शहर के एक मकान से लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा आभूषण बरामद कर लिए हैं। डीएसपी संजीवन बल्हारा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गोबिंद नगर निवासी हरमीत सिंह पुत्र कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 दिसंबर को वह दोपहर के समय किसी काम के सिलसिले में घर को ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। दोपहर करीब डेढ़ बजे वासप घर आकर देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर में अलमारी चेक की तो उसमें से 25 तोले सोने के आभूषण, 3 अंगूठी डायमंड, 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, 50 हजार रुपए की नगद गायब मिली, जिनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए है ।
शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान एबीवीटी स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अमर सिंह उर्फ पीके पुत्र रणजीत सिंह निवासी मोचियांवाली गली थैहड़ मोहल्ला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है । डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि आरोपी अमर सिंह उर्फ पीके से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सोने- चांदी के आभूषण व कुछ नगदी भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान शहर सिरसा में चोरी की तीन अन्य वारदात करनी भी कबूल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुल्लासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए अक्कसर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma