Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 11 दिसंबर (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर ने अपने वार्षिक खेल दिवस शिखर सशक्त भारत की उड़ान को बेहद उत्साह, ऊर्जा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल हरबिंदर सिंह बरार, संरक्षक एपीएस अखनूर, तथा रुपाली बरार, चेयरपर्सन फैमिली वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन क्रॉस स्वॉर्ड डिवीजन शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों ने प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। तालमेल भरे कदम, दमदार कमांड और ऊर्जावान नारों ने स्कूल की अनुशासनशीलता और हाउस स्पिरिट को उजागर किया।
विभिन्न सांस्कृतिक तथा फिटनेस प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम को आकर्षक बनाया, जिनमें रचनात्मकता, ताल और टीमवर्क का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। खेल स्पर्धाओं के दौरान मैदान रोमांच से भर गया। विद्यार्थियों ने ट्रैक इवेंट्स में गति और सहनशक्ति, हर्डल व रिले रेस में चुस्ती और फील्ड इवेंट्स में शक्ति एवं कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दर्शकों की तालियों ने हर प्रदर्शन में जोश भर दिया। शिक्षकों, अभिभावकों और सहयोगी स्टाफ के लिए आयोजित मैत्रीपूर्ण रेसों ने कार्यक्रम में सौहार्द और एकता की भावना को और मजबूत किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था यत्न सिद्धि पुरस्कार—सर्वाधिक प्रगतिशील छात्र सम्मान का वितरण। ब्रिगेडियर आशीष रिक्हिये और रजनी रिक्हिये द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार उन छात्रों को दिया जाता है जिन्होंने कक्षा 10 व 12 की सीबीएसई परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों और 20 प्रतिशतया उससे अधिक शैक्षणिक सुधार दिखाया हो। इस वर्ष मास्टर उत्तम सिंह और मास्टर कंवर विशाल सिंह को 10,000 रूपये एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी बीच स्कूल की प्राचार्य गीता शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक, खेल, सह-पाठ्यक्रम और अधोसंरचनात्मक उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन, स्टाफ और छात्रों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें और ऊँचे लक्ष्यों की ओर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा