Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 11 दिसंबर (हि.स.)। आर्य समाज मंदिर कठुआ में गीता ज्ञान सप्ताह जोकि 17 से 23 दिसंबर 2025 आयोजित किया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में एक विशेष प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आधिकारिक पोस्टर विमोचन भी किया गया।
प्रेस वार्ता में आर्य समाज कठुआ के प्रधान एवं समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक विशन भारती ने कहा कि गीता केवल ग्रंथ नहीं, जीवन का प्रकाश है। स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान को स्मरण करते हुए हम सबका कर्तव्य है कि इस ज्ञान को जन-जन तक पहुँचाएं। उनके नेतृत्व में आर्य समाज कठुआ ने अनेक धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न किया है, और यह सप्ताह भी उसी श्रृंखला की एक प्रेरणादायक कड़ी है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान पुजनीय सुश्री गायत्री देवी जी द्वारा गीता कथा प्रस्तुत की जाएगी। उनके साथ आदरणीय देवी रीतू जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा, जिसमें गीता के विभिन्न अध्यायों पर व्याख्यान, धार्मिक संवाद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। प्रेस वार्ता में मूल राज, मोहन शर्मा, अंकुश कुमार, ललित कुमार, सुनील गुप्ता, परमोद रत्तन, दर्शन कुमार, अक्षय भारती, वरुण गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया