Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

—भारत कला भवन संग्रहालय देख हुए प्रभावित,दुर्लभ शिल्प सामग्री देखी
वाराणसी,11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में भाग लेने आए तमिल पेशेवरों और शिल्पकारों ने गुरूवार अपरान्ह में बीएचयू में भारत कला भवन का अवलोकन किया। यहां आयोजित शैक्षणिक सत्र में भाग लेने के बाद तमिल दल ने डॉ. निशांत के नेतृत्व में भारत कला भवन संग्रहालय का भ्रमण किया, जहां भारतीय कलाओं, ऐतिहासिक प्रतिमाओं और दुर्लभ शिल्प सामग्री को देखकर प्रभावित हुए। इसके अतिरिक्त प्रो. सुरेश जांगीड़ के नेतृत्व में दल ने दृश्य कला संकाय के कला संग्रहालय का भी अवलोकन किया, जहाँ पारंपरिक और समकालीन कला के विविध रूपों की प्रदर्शनी ने प्रतिभागियों को भारतीय कलात्मक अभिव्यक्ति की व्यापकता से परिचित कराया। इस कार्यक्रम का संचालन बीएचयू की सिद्धिदात्री भारद्वाज और कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रो. शिवशंकरी ने किया। दल बीएचयू में गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत नजर आया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी