Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 11 दिसम्बर(हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की मंडल रेल परामर्श दात्री समिति की बैठक आगामी 15 दिसंबर को होगी। बैठक से समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार तथा नई ट्रेनों के परिचालन से संबंधित कई सुझाव डीआरएम समेत जीएम को भेजे हैं।यात्री सुविधाओं में मुख्य रूप से जोगबनी से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए प्रातः कालीन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन वाया अररिया- पोआखाली- ठाकुरगंज- नक्सलबाड़ी- सिलीगुड़ी होकर चलाने,जोगबनी से बनारस के लिए पशुपतिनाथ-विश्वनाथ एक्सप्रेस के नाम से त्रि साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू करने, जोगबनी और कटिहार के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन,जो कटिहार से प्रातः 8:15 खुलकर वापसी में जोगबनी से अपराह्न 12:00 बजे से चले, जोगबनी से दिल्ली के लिए वाया दरभंगा- छपरा- गोरखपुर होते हुए त्रिसाप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी से पटना के लिए रात्रि कालीन राज्यरानी एक्सप्रेस वाया कटिहार- बेगूसराय के साथ-साथ कटिहार अमृतसर वाया फारबिसगंज फेस्टिवल एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग की गई है ।
इसके साथ ही साथ जोगबनी से कोलकाता के बीच परिचालित हो रही त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने तथा जोगबनी से इसका प्रस्थान समय सांयकाल 5 बजे करने एवं रेल मंत्री द्वारा घोषित जोगबनी से ईरोड के बीच प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस जो वर्तमान में सिर्फ एक दिन चल रही है, इसे आने वाले समय में सप्ताह में 3 दिन वाया मालदा-खड़गपुर- भुवनेश्वर होते हुए चलाने की मांग की गई है। फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की लंबाई को उत्तर दिशा की ओर बढ़ाये जाने के साथ-साथ यात्री शेड में विस्तार, प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 पर पीपी शेड का विस्तार एवं सभी प्लेटफार्मो को आपस में जोड़ने हेतु लिफ्ट या एस्केलेटर का प्रावधान किए जाने को लिखा है।इसके साथ ही साथ जोगबनी में निर्माणाधीन वॉशिंग पिट लाइन के कार्य में तेजी के साथ-साथ जोगबनी में एक और अतिरिक्त प्लेटफार्म 4 और 5 बनाए जाने का सुझाव दिया गया है। राखेचा ने उम्मीद जताई है की रेल प्रशासन उनके प्रस्तावों पर सकारात्मक पहल करेगी।
इसके साथ ही वे फारबिसगंज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन हेतु गठित होने वाली स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की संख्या पूर्व की भांति पांच के बजाय दस किए जाने की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर